Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:20 Hrs(IST)
image
भारत


किसी भी बैंक के ग्राहक डाक भुगतान बैंक से निकाल सकेंगे पैसा

किसी भी बैंक के ग्राहक डाक भुगतान बैंक से निकाल सकेंगे पैसा

नयी दिल्ली, 09 सितंबर (वार्ता) पहले एक साल में ही एक करोड़ ग्राहक बनाने के बाद भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईआईपीबी) ने आधार आधारित सभी सेवायें देने की सोमवार को घोषणा की जिससे अब किसी भी बैंक के ग्राहक आईआईपीबी के माध्यम से अपना पैसा निकाल सकेंगे।

संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को एक कार्यक्रम में आधार आधारित सेवाओं के शुरुआत की घोषणा की। बैंक के एक साल पूरा होने के अवसर पर यहाँ आयोजित समारोह में उन्होंने इतने कम समय में एक करोड़ ग्राहक का आँकड़ा हासिल करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बैंक को अगले एक साल में पाँच करोड़ ग्राहक तक पहुँचने का लक्ष्य रखना चाहिए।

आधारित आधारित सेवायें शुरू करने के बाद कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी बैंक का पैसा भी आईआईपीबी से निकाल सकेंगे या बैलेंस की जानकारी ले सकेंगे। शर्त यह होगी कि उनका बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिये। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को सिर्फ अपने बायोमीट्रिक निशान द्वारा ट्रांजेक्शन की अनुमति देनी होगी। इसके लिए

श्री प्रसाद ने कहा कि समावेशन इस सरकार का मूल मंत्र है। डाक विभाग को बैंकिंग से वंचित लोगों को बैंकिंग सेवायें उपलब्ध कराने, ऋण सुविधा से वंचित लोगों को यह सुविधा देने और वित्तीय रूप से असुरक्षित लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के प्रयास करने चाहिये।

डाक विभाग के सचिव ए.एन. नंदा ने कहा कि आधार आधारित सेवाओं की शुरुआत से बैंकिंग ढाँचे में अंतर-परिचालन क्षमता ढाई गुणा बढ़ गयी है। आईआईपीबी देश का सबसे बड़ा अंतर-परिचालन बैंकिंग नेटवर्क बन गया है।

आईआईपीबी की शुरुआत पिछले साल एक सितंबर को की गयी थी।

अजीत.श्रवण

वार्ता

More News
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 7:35 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) आम चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं।

see more..
खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

25 Apr 2024 | 7:32 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बार-बार गलत बयान दे रहे हैं इसलिए पार्टी का घोषणा पत्र समझाने के लिए उन्होंने श्री मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।

see more..
विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

25 Apr 2024 | 7:08 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) रूसी सेना में फंसे 10 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं और बाकी लोगों की रिहाई के लिए भी रूस सरकार ने सहयोग का आश्वासन दिया है। इसी प्रकार से ईरान द्वारा बंधक बनाये गये वाणिज्यिक पोत पर तैनात चालक दल के सदस्यों में भारतीय सदस्यों की भी जल्द ही स्वदेश वापसी होने की संभावना है।

see more..
image