Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:03 Hrs(IST)
image
दुनिया


वेनेजुएला में ऊर्जा संयंत्र पर साइबर हमला: मादुरो

वेनेजुएला में ऊर्जा संयंत्र पर साइबर हमला: मादुरो

काराकस 10 मार्च (वार्ता) वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकाेलस मादुरो ने कहा कि देश के विद्युत सुविधा केंद्र पर साइबर हमला किया गया जिससे इस हफ्ते के शुरू में प्रभावित बिजली आपूर्ति को बहाल करने में विभाग को बाधा पहुंची।

स्थानीय मीडिया ने रविवार को श्री मादुरो के हवाले से यह जानकारी दी। श्री मादुरोे ने शनिवार को यहां कहा, “देश के 70 प्रतिशत हिस्सों में बिजली आपूर्ति को आज बहाल कर लिया गया लेकिन अपराह्न एक सुविधा केंद्र पर दूसरा साइबर हमला किया गया जो अब तक सही तरीके से काम कर रहा था। इसकी वजह से अपराह्न तक जो हमें सफलता मिली थी उसमें बाधा पहुंची है।”

वेनेजुएला में गुरुवार अंधेरा छाया रहा, जैसा कि राष्ट्रीय बिजली आपूर्तिकर्ता कॉर्पोएलेक ने प्रमुख गुरि हाइड्रोइलेक्ट्रिक ऊर्जा संयंत्र में ‘खराबी’ की रिपोर्ट दी। मीडिया ने बाद में वेनेजुएला के 23 राज्यों में से 21 राज्य में बिजली आपूर्ति बाधित हाेने की रिपोर्ट दी।

श्री मादुरो ने वेनेजुएला के खिलाफ विद्युत ऊर्जा युद्ध छेड़ने के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया।

अमेरिका में इस संकट में उसकी किसीप्रकार की भूमिका होने से साफ इंकार किया।

 

image