Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:59 Hrs(IST)
image
खेल


जूनियर प्रो कबड्डी के नाम पर 150 बच्चों से साइबर ठगी

जूनियर प्रो कबड्डी के नाम पर 150 बच्चों से साइबर ठगी

नोएडा, 12 नवंबर (वार्ता) नेशनल जूनियर प्रो कबड्डी के नाम पर 150 बच्चे ठगी का शिकार हुए हैं। बच्चों को ठगी के बारे में सोमवार को उस समय आभास हुआ जब वह जूनियर प्रोफेशनल कबड्डी के नाम पर अंडर 15 और 17 के ट्रायल के लिए नोएडा स्टेडियम पहुंचे। यहां घंटो तक इंतजार करने के बाद भी उन्हें आयोजनकर्ता नहीं मिले।

बच्चों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। नगर पुलिस अधीक्षक सुधारानी सिंह ने बताया की कि उन्हें सूचना मिली कि नोएडा स्टेडियम में आए तकरीबन 150 छात्रों के साथ एक वेबसाइट के माध्यम से ठगी की गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उनकी तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, एटा, इटावा, अमरोहा, हापुर, शामली, रामपुर, बरेली एवं अन्य कई जिलों से 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों का कबड्डी प्रतियोगिता के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटकेबीडीजूनियनडॉटकाॅम वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करवाया गया। छात्रों से 500-500 रुपये वसूले गए।

आज सभी बच्चों को नोएडा स्टेडियम में राष्ट्रीय जूनियर प्रोफेशनल कबड्डी के ट्रायल के लिए नोएडा स्टेडियम बुलाया गया था। यहां तकरीबन 150 बच्चे ट्रायल के लिए पहुंच गए। काफी इंतजार के बाद भी आयोजनकर्ता नहीं आए तो बच्चों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि नोएडा में ऑनलाइन और साइबर ठगी के मामले इन दिनों चरम पर है। पिछले 10 महीनों में साइबर ठगी से जुड़े 10 से अधिक मामलों का खुलासा पुलिस कर चुकी है।

सं. उप्रेती राज

वार्ता

More News
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
image