Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:10 Hrs(IST)
image
दुनिया


द. कोरिया में कोरोना से 13,137 मरीज संक्रमित

द. कोरिया में कोरोना से 13,137 मरीज संक्रमित

सोल 06 जुलाई (शिन्हुआ) दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) से संक्रमित 48 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 13,137 हो गयी।

देश में कम भीड़भाड़ वाले समूह और विदेश से आने वाले प्रवासियों में कमी आने के बाद कोरोना संक्रमितों के नए मामलों की संख्या अब 50 से नीचे आ गयी है जो पिछले तीन दिनों से 60 से ऊपर थी। नए मामलों में से 24 विदेश से वापस आए प्रवासी है।

कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या 284 हो गयी है। देश में कोरोना मृत्यु दर 2.16 फीसदी पर स्थिर है। इस बीच क्वारंटीन में रखे गए 16 और मरीजों के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। देश में कोरोना संक्रमण से ठीक हाेने वाले लोगों की संख्या 11,848 पहुंच गयी है। देश में कुल रिकवरी दर 90.2 फीसदी है।

देश में तीन जनवरी से अब तक 13 लाख 30 हजार से अधिक लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है जिसमें से 12,97,367 लोगों का परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव आयी है और 21,292 लाेगोें के नमूनों के परीक्षण की जांच रिपोर्ट अभी बाकी है।

उप्रेती टंडन

शिन्हुआ

image