Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:14 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


समस्तीपुर में डेयरी और बिहिया में खुलेगा पशु आहार कारखाना

समस्तीपुर में डेयरी और बिहिया में खुलेगा पशु आहार कारखाना

मोतिहारी 19 जनवरी (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि समस्तीपुर में डेयरी संयंत्र और भोजपुर जिले के बिहिया में पशु आहार कारखाना शीघ्र खुलेगा।

श्री मोदी ने पूर्वी चम्पारण जिले के मठबनवारी में 11 महीने में बनकर तैयार मदर डेयरी के प्रतिदिन एक लाख लीटर क्षमता के दूध प्रसंस्करण संयंत्र के उद्घाटन के बाद कहा कि यह संयंत्र इस वर्ष मार्च से 1250 गांवों के 50 हजार किसानों से प्रतिदिन दो लाख लीटर दूध का संग्रह करेगा। उन्होंने कहा कि अब सुधा एवं मदर डेयरी दोनों मिल कर किसानों से दूध खरीदेंगी।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 में कम्फेड द्वारा समस्तीपुर में पांच लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के डेयरी संयंत्र और बिहिया में 300 मिट्रिक टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के पशु आहार कारखाना लगाये जायेंगे।

सूरज उपाध्याय

जारी (वार्ता)

image