Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चिकित्सकों के अध्ययन के लिये मरीजों का डेटा रखा जाएगा- डा़ शर्मा

चिकित्सकों के अध्ययन के लिये मरीजों का डेटा रखा जाएगा- डा़ शर्मा

जयपुर, 19 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य के चिकित्सा संस्थानों को जल्द ही आईटी से जोड़ा जाएगा जिससे मरीजों का लेखा-जोखा चिकित्सकों के पास रहे।

डाॅ. शर्मा रविवार को जयपुर के देवीनगर में राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अवलोकन और ‘जर्नी टू एनक्यूएएस‘ पुस्तिका के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज को हैल्थ कार्ड बनाने की योजना पर भी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश भर के लिए आदर्श राज्य बनता जा रहा है। चिकित्सा के हर क्षेत्र राज्य में नए कीर्तिमान बना रहा है।

डा़ शर्मा ने हाल ही में सवाईमानसिंह अस्पताल में ह्रदय प्रत्यारोपण को चिकित्सा जगत में बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यहां लीवर प्रत्यारोपण की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार अंग प्रत्योरापण और अंगदान के भी गंभीर रूप से काम कर रही है।

डा़ शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के हर व्यक्ति को चिकित्सा का अधिकार देना चाहती है, यही वजह है कि आने वाले विधानसभा में इसे कानूनी अमलीजामा पहनाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

सुनील

वार्ता

More News
ट्रेलर और स्कार्पियो टकराने से पांच लोगों की मौत

ट्रेलर और स्कार्पियो टकराने से पांच लोगों की मौत

24 Apr 2024 | 8:27 PM

नागौर 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र के हरसौर कस्बे में आज ट्रेलर और स्कार्पियो गाड़ी टकरा जाने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई तथा छह घायल हो गए।

see more..
image