Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:36 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


डाटा ऑपरेटरों को हर महीने 5 तारीख तक मिल जाएगा मानदेय : सुशील

डाटा ऑपरेटरों को हर महीने 5 तारीख तक मिल जाएगा मानदेय : सुशील

पटना 08 जुलाई (वार्ता) बिहार सरकार ने आज विधानसभा में आश्वासन दिया कि वह विभिन्न विभागों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों के मानदेय का भुगतान हर महीने की 05 तारीख तक सुनिश्चित कराएगी ।

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में कांग्रेस के शकील अहमद खां के तारांकित प्रश्न के उत्तर में कहा कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न विभागों में 7694 डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यरत हैं , जिनकी सेवाएं विभाग से प्राप्त अधियाचना के आधार पर बेल्ट्रॉन के माध्यम से आउटसोर्सिंग के जरिए विभिन्न विभागों में उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग मानदेय की राशि बेल्ट्रॉन को उपलब्ध कराती है और उसके पश्चात मानदेय का भुगतान होता है।

श्री मोदी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि डाटा इंट्री ऑपरेटरों के मानदेय भुगतान में देरी न हो और हर महीने की 05 तारीख तक भुगतान कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मानदेय पर कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों की सेवा नियमित करने का तत्काल कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है ।

शिवा सूरज

वार्ता

image