Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:12 Hrs(IST)
image
खेल


डेविड ने दागा आईएसएल इतिहास का 1000वां गोल, एटीके जीता

डेविड ने दागा आईएसएल इतिहास का 1000वां गोल, एटीके जीता

चेन्नई, 30 अक्टूबर (वार्ता) मेजबान चेन्नइयन एफसी को बुधवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में हार मिली। बेशक स्कोरलाइन 1-0 से एटीके के पक्ष में रहा लेकिन असल में वह एटीके से नही बल्कि अपनी खराब किस्मत से हार गई।

डेविड विलियम्स ने 48वें मिनट में मैच का एकमात्र मैच विजयी गोल दागा जो आईएसएल इतिहास का 1000वां गोल था। इस गोल ने एटीके को पूरे तीन अंक दिला दिए।

यह तीन मैचों में चेन्नइयन की दूसरी हार है जबकि एटीके की इतने ही मैचों में दूसरी जीत है। चेन्नई की टीम को अपने पहले मैच में एफसी गोवा के हाथों 0-3 से हार मिली थी। दूसरे मैच में उसने मुम्बई सिटी एफसी को 0-0 से बराबरी पर रोका था। मेजबान टीम इस सीजन में अब तक एक भी गोल नहीं कर सकी है।

दूसरी ओर, एटीके ने केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ उद्घाटन मुकाबले में 1-2 की हार के साथ सीजन की शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद उसने अपने घर में हैदराबाद एफसी को 5-0 से हराते हुए तीन अंक हासिल किए थे। अब इस मैच से हासिल तीन अंकों के साथ उसके कुल छह अंक हो गए हैं।

दो चैम्पियन टीमों के बीच के मुकाबले का पहला हाफ काफी रोमांचक रहा। हालांकि किसी की ओर से गोल नहीं हो सका लेकिन दो-दो बार आईएसएल खिताब जीत चुकीं टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा चरम पर थी। गेंद पर कब्जे के मामले में दोनों लगभग बराबरी पर रहीं लेकिन गोल पर चेन्नयन ने चार हमले किए जबकि एटीके एक भी नहीं कर सकी।

इस हाफ में रेफरी और लाइंसमैन ने कुछ गम्भीर गलतियां कीं और अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो शायद एटीके अभी 2 गोल से आगे होता। एक मौके पर एटीके को पेनल्टी नहीं मिला और दूसरे मौके पर एटीके के खिलाड़ी को आनसाइड रहते हुए भी आफसाइड करार दिया गया।

15वें मिनट में चेन्नई के नेरीजुस विल्कीस ने पोस्ट के ठीक सामने राय कृष्णा को जानबूझकर गिरा दिया था। रेफरी को यह नजर नहीं आया लेकिन रीप्ले में साफ था कि विल्कीस ने जानबूझ कर कृष्णा को पीछे से टक्कर मारी है जबकि वह गोल करने की स्थिति में थे। इसी तरह 38वें मिनट में एटीके के जेवियर हर्नांदेज को उस समय आफसाइड करार दिया गया, जब उन्होंने चेन्नई के डिफेंडर लुसियान गोइयान से पीछे रहते हुए गेंद को डेविड विलियम्स के पास पर कलेक्ट किया था।

बेशक पहले हाफ में चेन्नई ने अधिक मौके बनाए लेकिन मैच की पहली सफलता एटीके के हाथ लगी। डेविड विलियम्स ने 48वें मिनट में एक बेहतरीन गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। यह आईएसएल इतिहास का 1000वां गोल था। प्रबीर ने एक कट-बैक पास हर्नांदेज को किया। हर्नांदेज ने शाट लिया लेकिन गोइयान ने उसे ब्लाक कर दिया। गेंद डिफलेक्ट होकर विलियम्स के पास गई और उन्होंने बिना कोई गलती किए उसे गोल में डाल दिया।

राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image