Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


त्रिपुरा सीमा पर बीएसएफ जवान का शव मिला

त्रिपुरा सीमा पर बीएसएफ जवान का शव मिला

सोनामुरा, 08 अगस्त (वार्ता) त्रिपुरा के सोनामुरा के लैंड कस्टम स्टेशन (एलसीएस) क्षेत्र में भारत-बंगलादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान का गोलियों से भुना शव सोमवार को मिला।

पुलिस ने इस मामले में बीएसएफ के 145 बटालियन के दो जवानों को पकड़ा है जो पिछली रात उनके साथ थे। पुलिस के पास फिलहाल कोई सबूत नहीं है और उन्होंने इस मामले में हालांकि किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक मृतक जवान के सिर पर लगी गोलियां उन्हीं की राइफल की हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक जवानों को मृत जवान के एम मिश्रा (52) का शव चौकी के पास खून से लथपथ मिला था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ को दी थी। वहां तैनात जवानों ने मृत जवान के साथ तैनात दो जवानों को मौके से लापता पाया।

पुलिस ने हालांकि दोनों लापता जवानों के लौटने के बाद उन्हें पकड़ लिया लेकिन उन्होंने इस हादसे के बारे में जानकारी होने से इन्कार किया।

सिनेटरी पोस्ट की दोनों तरफ की सीमाओं से एलसीएस से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसा माना जा रहा है कि सीमा की दूसरी तरफ से किसी ने उनके अकेले होने का फायदा उठाते हुए उन्हें उनके राइफल से गोली मार दी।

पुलिस इसे खुदखुशी का मामला नहीं मान रही है क्योंकि उनके मुताबिक जवान के सिर में पीछे से गोली लगी और इस मामले में कोई दूसरा व्यक्ति शामिल है लेकिन जवान की हत्या करने के कारण का पता फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस इस मामले में उनके साथ पोस्ट पर तैनात दोनों जवानों को भी संदेह के घेरे में रख रही है।

इस घटना से पास के गांव में दशहत फैल गयी है।

 

More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image