Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:22 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


खगड़िया में मृत कोरोना संदिग्ध प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव

खगड़िया में मृत कोरोना संदिग्ध प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव

खगड़िया 17 मई (वार्ता) बिहार में खगड़िया जिले के गोगरी रेफरल अस्पताल में दो दिन पूर्व कोरोना संदिग्ध प्रवासी की मौत हो गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने आज यहां बताया कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से 13 मई को खगड़िया आए एक 45 वर्षीय मजदूर को स्क्रीनिंग के बाद गोगरी प्रखंड में बने क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया। उन्होंने बताया कि इसके अगले दिन शाम को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 15 मई की सुबह उसकी मौत हो गई थी।

श्री घोष ने बताया कि इसके बाद मृतक और उसकी पत्नी के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों का स्वाब सैंपल जांच के लिए पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) भेजा गया। उन्होंने बताया कि आरएमआरआई से कल देर शाम जारी जांच रिपोर्ट खगड़िया जिला प्रशासन को आज प्राप्त हुई है, जिसमें मृत प्रवासी मजदूर एवं उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि मृत मजदूर पूर्व से मधुमेह और दमा की बीमारी से पीड़ित था।

इससे पूर्व 13 मई को नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) में पटना के आलमगंज की 56 वर्षीय महिला और कोरोना संक्रमित बिहार के सातवें मरीज की मौत हो गई थी। वह पूर्व से गॉलब्लाडर कैंसर से पीड़ित थी। वहीं, 10 मई को पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) में पटना जिले में बेलछी प्रखंड के संक्रमित 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वह दिल्ली से बेलछी आए थे। वह फेफड़े के गंभीर रोग से भी पीड़ित थे।

इसी तरह 07 मई को रोहतास जिले के सासाराम में 70 वर्षीय एक वृद्ध के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और इसी दिन उसकी मौत भी हो गई। सीतामढ़ी जिला निवासी 45 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति की एनएमसीएच में 02 मई को मौत हो गई। वह लंबे समय से फेफड़े के कैंसर रोग से पीड़ित थे। 01 मई को पूर्वी चंपारण जिले के बंजारिया निवासी 54 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित की एनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वह पिछले एक वर्ष से मुंह और गले के कैंसर रोग से पीड़ित थे।

इससे पूर्व 21 मार्च को बिहार में पहले संक्रमित मरीज मुंगेर जिले के चौरंबा निवासी सैफ अली (38 वर्ष) की पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मौत हो गई थी। वह खाड़ी देश कतर से भारत आया था और किडनी रोग से पीड़ित था। बिहार में अब तक कोरोना संक्रमित आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोग पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।

सं सूरज शिवा

वार्ता

image