Friday, Apr 19 2024 | Time 23:45 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या नौ हुई

असम में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या नौ हुई

गुवाहाटी 18 जून (वार्ता) असम के कार्बी आंगलोंग जिले में दीफू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण से एक मरीज की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को एक मरीज के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक युवक विमान से दो दिन पहले चेन्नई से गुवाहाटी आया था और उसे दीफू में क्वारंटीन में रखा था उसे सांस लेने में परेशानी के कारण बुधवार को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। पीड़ित युवक की अस्पताल में मौत हो गई और आज उसके स्वाब की रिपोर्ट आयी जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया।

इस बीच आज तक राज्य में कोरोना संक्रमित के 82 नए मामलों का पता चला है। इसमें से 22 बक्सा से, 14 कार्बी आंगलोंग और 11 चिरांग से हैं।

राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4777 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2111 है। इस दौरान 12 मरीज ठीक हो गए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2654 हो गई है।

उप्रेती जितेन्द्र

वार्ता

image