Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:44 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


स्वतंत्रता सेनानी एवं माकपा नेता गणेश शंकर विद्यार्थी का निधन, नीतीश ने जताया शोक

स्वतंत्रता सेनानी एवं माकपा नेता गणेश शंकर विद्यार्थी का निधन, नीतीश ने जताया शोक

पटना 12 जनवरी (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं पोलित ब्यूरो सदस्य गणेश शंकर विद्यार्थी के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।

नवादा के पूर्व विधायक श्री विद्यार्थी का सोमवार की रात पटना में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे। वे भारत छोड़ो आंदोलन समेत कई आंदोलन में सात साल तक जेल में रहे। वह नवादा और रजौली से एक-एक बार विधायक निर्वाचित हुए थे।

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने मंगलवार को यहां अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. विद्यार्थी वामपंथी राजनीति के पुरोधा, स्वतंत्रता सेनानी और प्रख्यात राजनेता थे। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

श्री कुमार ने स्व. विद्यार्थी के पुत्र भास्कर शंकर से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

सूरज

वार्ता

image