Friday, Apr 26 2024 | Time 00:45 Hrs(IST)
image
दुनिया


मेक्सिको में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या 22 हजार के पास

मेक्सिको में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या 22 हजार के पास

मेक्सिको सिटी 22 जून (स्पूतनिक) मेक्सिको में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान एक हजार से अधिक लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 22 हजार के पास पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस महामारी से अब तक 21825 लोगों की मौत हुई है। वहीं 180545 लोग अब तक इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आए हैं। मंत्रालय ने महामारी केंद्र के निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "देश में कोविड-19 से कुल 180545 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 21825 लोगों की दुखद मौत हुई है।" देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1044 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है। इस समय यहां 23500 से अधिक कोरोना के सक्रिया मामले हैं।

संतोष

स्पूतनिक

image