Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार

यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार

लखनऊ 25 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक तीन हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मंगलवार शाम तीन बजे मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण से 3059 मरीजो की मृत्यु हुयी है जो कुल संक्रमितों की संख्या के दो फीसदी से भी कम है। राज्य में सबसे ज्यादा 385 मौते कानपुर में हुयी है वहीं लखनऊ में यह संख्या 303 है। इसके अलावा प्रयागराज में 134,वाराणसी में 150,गोरखपुर में 112,मेरठ में 128, बरेली में 106 और आगरा में 106 मरीज जानलेवा वायरस के शिकार हुये हैं। राज्य में सबसे कम एक मरीज की मौत कासगंज में हुयी है।

सूबे में अब तक एक लाख 97 हजार 388 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी है जिनमें एक लाख 44 हजार 754 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 49575 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं अथवा होम आइसोलेशन में हैं। राज्य मे सबसे अधिक 6660 मरीज लखनऊ में है जबकि कोरोना संक्रमण से उबरने वाले सर्वाधिक 16128 मरीज भी इसी जिले में हैं।

पिछले 24 घंटे में राज्य में 5124 नये मरीज मिले है जबकि 4647 काेरोना से उबर कर स्वस्थ भी हुये है। इस अवधि में 73 मरीजों की मृत्यु हुयी है। इस दौरान लखनऊ में 500,कानपुर में 286,प्रयागराज में 320,गोरखपुर में 202, वाराणसी में 153,मुरादाबाद में 140,गाजियाबाद में 128,मेरठ में 101,बरेली में 116,अलीगढ में 103,देवरिया में 124, अयोध्या में 146, सहारनपुर में 115,रामपुर में 124 नये मरीजों की पहचान की गयी।

प्रदीप

वार्ता

More News
देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस मोदी की देन: योगी

देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस मोदी की देन: योगी

23 Apr 2024 | 6:44 PM

गोरखपुर, 23 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार देश के अंदर 'पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण आया है जिसका सर्वाधिक लाभ गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को मिला है।

see more..
सहारनपुर में कार पेड़ से टकरायी,चार मरे

सहारनपुर में कार पेड़ से टकरायी,चार मरे

23 Apr 2024 | 6:39 PM

सहारनपुर, 23 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में सोमवार रात तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से उसमे सवार पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

see more..
image