Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:16 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 125

जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 125

श्रीनगर, 04 जुलाई (वार्ता) जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 125 हो गई है जबकि कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8000 के पार चली गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग के डायलगाम के 75 वर्षीय निवासी को एसके इंस्टि्टयूट ऑफ मेडिकल सांइस (एसकेआईएमएस)अस्पताल में एक जुलाई को भर्ती कराया गया था। वह न्यूमोनिया से पीड़ित थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल के संक्रामक रोग ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया था। मरीज की मौत शनिवार सुबह सात बजे हो गई।

गंदेरबल के अलस्टांग के 65 वर्षीय वृद्ध को श्वांस संबंधी और मानसिक समस्या के कारण एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना की जांच में वह पॉजिटिव पाये गये जिसके बाद शनिवार सुबह नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

सूत्रों के मुताबिक कुपवाड़ा जिले के हंदवारा निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध को शुक्रवार रात एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तड़के शनिवार उनकी मौत हो गई। वह उच्चरक्तचाप और निमोनिया से ग्रसित थे। इसके अलावा बडगाम के मागम के एक और कोरोना संक्रमित मरीज की शुक्रवार देर शाम एसएचएमएस अस्पताल में मौत हो गई। वह निमोनिया से पीड़ित था।

सूत्रों ने बताया कि क्षय रोग असप्ताल में भर्ती किये गये बारामुला के सोपोर निवासी एक 70 वर्षीय वृद्ध की शुक्रवार शाम मौत हो गई। वह निमोनिया और अन्य रोगों से ग्रसित थे। गत 29 जून को एसएमएचएस से सीडी अस्पताल भेजे गये छत्ताबल निवासी 80 वर्षीय वृद्ध की शुक्रवार शाम को मौत हो गई। वह निमोनिया और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी बीमारी से ग्रसित थे।

जम्मू के 10 जिलों में कोरोना से 13 मौतें हुई हैं जबकि कश्मीर के दस जिलों में इस महामारी से 112 लोगों की मृत्यु हुई है। गंदेरबल में शनिवार को कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है वहीं 29 मौतों के साथ श्रीनगर कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित जिला है।

शुभम टंडन

वार्ता

More News
महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

19 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।

see more..
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image