Friday, Apr 19 2024 | Time 19:41 Hrs(IST)
image
भारत


कोरोना से मौतों की संख्या 200 से नीचे

कोरोना से मौतों की संख्या 200 से नीचे

नयी दिल्ली 11 जनवरी (वार्ता) देश में लंबे अंतराल के बाद कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या जहां 200 से नीचे आ गयी है वहीं पिछले चार दिन से नये मामले 20 हजार से नीचे आ रहे हैं तथा रिकवरी दर में बढ़ोतरी और सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 161 संक्रमितों की मौत हुई जिसे मिलाकर अब तक 1,51,160 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। गत 26 दिसम्बर से प्रतिदिन तीन सौ से कम मरीजों की जान जा रही है जबकि इससे पहले इनकी संख्या तीन से पांच सौ के बीच रही। देश में मृत्यु दर घटकर 1.44 फीसदी रह गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 16,311 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 66 हजार से अधिक हो गया है। वहीं 16,959 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 92 हजार 909 हो गयी। सक्रिय मामले 809 घटकर 2.22 लाख रह गये हैं।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.43 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 2.13 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 1222 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या 55,351 हो गयी है। राज्य में 2302 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 18.63 लाख हो गया है वहीं 34 और मरीजों की मौत से मृतकों की 50,061 हो गयी है।

केरल में सक्रिय मामले 137 कम होकर 64,379 रह गये हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों की तादाद 7.43 लाख हो गयी है जबकि 23 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3302 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 3468 रह गयी है। वहीं दूसरे दिन भी 12 और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,678 हो गयी है। दिल्ली में 6.16 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 197 बढ़कर 9668 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,140 हो गया है तथा अब तक 9.05 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 2544 रह गये हैं। वहीं 7129 लोगों की जानें जा चुकी है और 8.75 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 87 कम होकर 11,134 रह गये। इस महामारी से 8495 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.73 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7164 रह गयी है तथा अभी तक 12,222 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.06 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले 20 बढ़कर 1928 हो गये हैं , वहीं 3.28 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1891 हो गयी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 4518 रह गये हैं और 1566 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.83 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 153 कम होकर 7881 रह गये हैं और 9941 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.42 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 2933 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.60 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5445 मरीजों की जान जा चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 206 कम हुए हैं और इनकी संख्या 7823 रह गयी है तथा अब तक 2.37 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3711 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 307 घटकर 8967 रह गये हैं। राज्य में 2.76 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं छह और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3490 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 7829 रह गये हैं तथा 4344 लोगों की मौत हुई है और 2.39 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 4178 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1434 लोगों की मौत हुई है जबकि ढाई लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2950, राजस्थान में 2734, जम्मू-कश्मीर में 1910, उत्तराखंड में 1573, असम में 1061, झारखंड में 1047, हिमाचल प्रदेश में 959, गोवा में 747, पुड्डुचेरी में 638, त्रिपुरा में 388, मणिपुर में 365, चंडीगढ़ में 327, मेघालय में 143, सिक्किम में 129, लद्दाख में 127, नागालैंड में 84, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

टंडन जय

वार्ता

More News
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

19 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कई वर्षों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल यानी गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पांच मई से ओपीडी सेवायें शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।

see more..
घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई  ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

19 Apr 2024 | 7:26 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मुंबई इकाई ने घर खरीदारों के साथ थोखाधड़ी जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में ललित टेकचंदानी बिल्डर और उसके सहयोगियों से संबंधित करीब 114 करोड़ रुपये की चल सम्पत्तियों की कुर्की के आदेश दिए हैं।

see more..
डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

19 Apr 2024 | 7:03 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एरोनॉटिकल विकास एजेन्सी (एडीए) ने लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1 ए के लिए देश में ही विकसित एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल का पहला बैच शुक्रवार को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल ) को सौंप दिया।

see more..
बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

19 Apr 2024 | 7:01 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड कभी भी किसी राजनीतिक दल का विरोध या समर्थन नहीं करता है।

see more..
रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

19 Apr 2024 | 6:50 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रेलवे ने इस साल गर्मियों में यात्रियों के सुगम एवं आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए नौ हजार से अधिक अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की योजना बनायी है।

see more..
image