Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विधेयक पर विधि सलाहकारों की समीक्षा के बाद ही आंदोलन पर निर्णय

विधेयक पर विधि सलाहकारों की समीक्षा के बाद ही आंदोलन पर निर्णय

जयपुर 14 फरवरी (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में कल गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक पारित होने के बाद पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जर समाज ने आज कहा कि विधेयक की समीक्षा करने के बाद शाम पांच बजे के बाद फैसला किया जायेगा।

आरक्षण के लिए सरकार की तरफ से गठित कमेठी के सदस्य आईएएस नीरज के पवन के नेतृत्व प्रतिनिधिमंडल ने आज मलारना डूंगर रेलवे ट्रेक पर पहुंचा और आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला को गजट अधिसूचना, विधेयक एवं संकल्प पत्र की प्रतियां सौंपी।

सूत्रों के अनुसार श्री बैंसला की ओर से आश्वस्त किया गया कि उन्होंने शाम पांच बजे तक रेलवे ट्रेक पर ही विधि सलाहकारों, आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के सदस्यों तथा समाज के सांसद, विधायक एवं पूर्व सांसद तथा विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सरकार द्वारा आरक्षण के संबंध में उठाये गये कदमों की समीक्षा की जायेगी उसके बाद ही आंदोलन वापस लेने के संबंध में कोई निर्णय लिया जायेगा। श्री बैसला ने तब तक समाज से शांतिपूर्वक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया है।

image