Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:53 Hrs(IST)
image
भारत


विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने का निर्णय, साझा कार्यक्रम भी बनायेंगे

विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने का निर्णय, साझा कार्यक्रम भी बनायेंगे

नयी दिल्ली 13 फरवरी (वार्ता) प्रमुख विपक्षी दलों के नताओं ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को सत्ता में आने से रोकने के लिए अगले लोकसभा चुनाव से पूर्व गठबंधन करने तथा न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने का फैसला किया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के नयी दिल्ली स्थित आवास पर विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा की।

सुश्री बनर्जी ने कहा, “ हम राष्ट्रीय स्तर पर मिलकर काम करेंगे और न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनायेंगे। हम चुनाव-पूर्व गठबंधन करेंगे ताकि चुनाव के बाद कोई दिक्कत न आये। ” उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता से अनुरोध किया जायेगा कि भाजपा सरकार हटाई जाये और जनता की सरकार लाई जाये।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में बैठक को रचनात्मक बताया और कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार को परास्त करने के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने पर सहमति हुई है। इसके साथ ही हम भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर काम करेंगे। कहीं पर हमारा एक दूसरे से भी मुकाबला होगा । उन्होंने बताया कि

पश्चिम बंगाल तथा दिल्ली के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

श्री गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पाटीं के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पहली बार किसी बैठक में एक साथ शामिल हुए। श्री केजरीवाल ने कहा कि मोदी आैरर अमित शाह की जोड़ी ने पांच साल में देशर में भाईचारा खराब किया है और देश को गर्त में ले गये हैं। उन्हें हटाने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे और पूरा देश यही चाहता है। उन्होंने कहा कि आज की बातचीत काफी रचनात्मक रही और वार्ता का सिलसिला जारी रहेगा।

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने बताया कि बातचीत बहुत अच्छे माहौल में हुई। एक अच्छा न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने पर सहमति हुई। सबकी कोशिश होगी कि एक ऐसी सरकार आये जो देश को एकजुट रखे और संस्थानों की जो बरबादी हुई है उसे ठीक करे।

बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे।

टंडन

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 10:38 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image