Sunday, Dec 15 2024 | Time 01:19 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स में गिरावट

सेंसेक्स  में गिरावट

मुंबई 07 फरवरी (वार्ता) विश्व बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक और सर्विसेज समेत छह समूहों में हुई बिकवाली से आज सेंसेक्स में गिरावट का रुख रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34.09 अंक फिसलकर 72,152.00 अंक रह गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 21,930.50 अंक पर सपाट बंद हुआ। वहीं, दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 1.31 प्रतिशत की छलांग लगाकर 39,863.75 अंक और स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत बढ़कर 46,484.65 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3959 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2262 में तेजी जबकि 1610 में गिरावट रही वहीं 87 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 29 कंपनियां हरे जबकि शेष 21 लाल निशान पर बंद हुईं।

बीएसई के छह समूहों में बिकवाली जबकि 14 अन्य समूहों में लिवाली हुई। इससे आईटी 1.18, टेक 0.97, सर्विसेज 0.81, ऑटो 0.06, कैपिटल गुड्स 0.31 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 0.07 प्रतिशत गिर गए जबकि रियल्टी 1.96, दूरसंचार 1.18, कमोडिटीज 0.50, सीडी 0.89, वित्तीय सेवाएं 0.76, यूटिलिटीज 0.75, बैंकिंग 0.60, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.48, धातु 0.59 और पावर समूह के शेयरों में 0.92 प्रतिशत की तेजी रही।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.17, जर्मनी का डैक्स 0.14, जापान का निक्केई 0.11 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.34 प्रतिशत फिसल गया जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 1.44 प्रतिशत का उछाल रहा।

सूरज

जारी (वार्ता)

More News
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सुरक्षा प्रतिज्ञा लेंगे

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सुरक्षा प्रतिज्ञा लेंगे

14 Dec 2024 | 7:24 PM

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (वार्ता) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से उत्पाद खरीदने वाले उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए केन्द्र सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग ने उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इन प्लेटफॉर्म कंपनियों के लिए सुरक्षा प्रतिज्ञा -पत्र तैयार किया है जिस पर इसी माह राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हस्ताक्षर करेंगी।

see more..
दालों में नरमी, खाद्य तेलों में टिकाव

दालों में नरमी, खाद्य तेलों में टिकाव

14 Dec 2024 | 8:31 PM

नयी दिल्ली 14 दिसंबर (वार्ता) स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में दाल दलहन में नरमी रही जबकि खाद्य तेल, मीठे के बाजार और अनाज मंडी में टिकाव रहा।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

14 Dec 2024 | 8:50 PM

नयी दिल्ली 14 दिसंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में घटबढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image