खेलPosted at: Aug 24 2018 6:24PM Shareदीपिका और सौरभ ने पक्के किये पदकजकार्ता, 24 अगस्त (वार्ता) गत रजत विजेता सौरभ घोषाल अौर कांस्य पदक विजेता भारत की दीपिका पल्लीकल ने लगातार दूसरे एशियाई खेलों में पदक पक्का कर लिया है। घोषाल ने 18वें एशियाई खेलाें की स्क्वैश प्रतियेागिता के पुरूष एकल सेमीफाइनल और दीपिका ने महिला एकल सेमीफाइनल में पहुंचकर कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित कर दिये हैं। पिछले खेलों में रजत जीतने वाले घोषाल ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हमवतन हरिंदर पाल सिंह संधू को 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि दीपिका ने जापान की मिसाकी कोबायाशी को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। घोषाल का सेमीफाइनल में हांगकांग के मिंग चुन से मुकाबला होगा। महिला सेमीफाइनल में दीपिका के सामने मलेशिया की एन निकोल डेविड की चुनौती होगी।