Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:13 Hrs(IST)
image
खेल


अतानु दास क्वार्टर में, दीपिका हारीं

अतानु दास क्वार्टर में, दीपिका हारीं

जकार्ता, 23 अगस्त (वार्ता) भारतीय तीरंदाज़ अतानु दास ने कजाखिस्तान के डेनिस गानकिन को 7-3 से हराने के साथ यहां 18वें एशियाई खेलों में तीरंदाजी प्रतियोगिता के व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन महिलाओं में स्टार खिलाड़ी दीपिका कुमारी को हार झेलनी पड़ गयी।

व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में केवल अतानु ही क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय तीरंदाज़ रहे जबकि उनके टीम साथी विश्वास कुमार और महिला खिलाड़ी दीपिका अपने अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गये।

विश्व में 19वीं रैंकिंग के अतानु ने कजाख खिलाड़ी को प्री क्वार्टरफाइनल में 7-3 से हराया, उन्होंने चारों सेट प्वांइट जीते और आखिरी दो सेट में पूरी तरह हावी रहे। हालांकि दूसरे सेट में 13वीं रैंक डेनिस ने सेट ड्रॉ कराया और तीसरे में जीत दर्ज कर ली। लेकिन भारतीय तीरंदाज़ ने बाद के दोनों सेटों में पहले ही तीर से बुल्स आई पर निशाना लगाया और जीत सुनिश्चित की।

26 साल के अतानु अब क्वार्टरफाइनल मैच में इंडोनेशिया के रियाऊ इगा अगाथा के खिलाफ उतरेंगे जो उनसे रैंकिंग में नौ स्थान नीचे हैं। रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में अन्य भारतीय विश्वास चुनौती बरकरार नहीं रख सके और कजाखिस्तान के इल्फात अब्दुलिन के हाथों 1-7 से हार गये।

 

image