Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:27 Hrs(IST)
image
खेल


गत विजेता गोकुलम केरला ने हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराया

गत विजेता गोकुलम केरला ने हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराया

कल्याणी, 16 सितंबर (वार्ता) गत डूरंड कप विजेता गाेकुलम केरला एफसी (जीकेएफसी) ने यहां गुरुवार को कल्याणी स्टेडियम में आक्रामक फुटबॉल खेलते हुए 130वें डूरंड कप के ग्रुप डी मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 1-0 से हरा दिया। पूरे मैच में गोकुलम की तरफ से ही एकमात्र गोल किया गया जो घाना के फॉरवर्ड रहीम ओसुमानु के नाम रहा।

गोकुलम ने सकारात्मक इरादे के साथ मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रवैये के साथ फुटबॉल खेला और स्कोर करने के काफी मौके बनाए। शानदार प्रयासों की बदौलत गोकुलम के पास पहले हाफ की शुरुआत में ही गोल का पहला बड़ा मौका आया, जब रहीम ओसुमानु के पास हैदराबाद एफसी (एचएफसी) के गोलपोस्ट के ठीक सामने गेंद थी, लेकिन वह इसे गोलकीपर लालबियाखलुआ जोंगटे से पार नहीं करा सके, हालांकि इसके कुछ ही मिनटों बाद गोकुलम के पास एक और सुनहरा मौका आया, जब ओसुमानु ने एमिल बेनी को एक शानदार क्रॉस दिया, लेकिन वह गोल करने में विफल रहे।

जोंगटे ने अच्छा बचाव करते हुए हाफ टाइम तक गोकुलम के खिलाड़ियों को एक भी गोल नहीं करने दिया, लेकिन दूसरे हाफ में गोकुलम ने लय को बरकरार रखते हुए आक्रामकता के साथ फुटबॉल खेला। परिणामस्वरूप उसे 46वें मिनट में गोल का शानदार मौका मिला और इस बार फॉरवर्ड ओसुमानु ने कोई गलती नहीं की और हैदराबाद एफसी के बचाव में सेंध लगाते हुए शानदार गोल दाग कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई जो अंत तक बरकरार रही, जिसके चलते गोकुलम ने मैच जीत लिया।

मैच में हालांकि 47वें मिनट में रोमांचक मोड़ आया, जब गोकुलम के एमिल बेनी को मैच रेफरी ने येलो कार्ड थमा कर मैदान के बाहर भेज दिया, जिसका हैदराबाद एफसी ने अंतिम 30 मिनटों में पूरा फायदा उठाया। हैदराबाद एफसी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए गोल के कई मौके बनाए, लेकिन गोकुलम के गोलकीपर अजमल पीए ने एक भी गोल नहीं होने दिया। गोकुलम केरला के कप्तान एवं अफगानिस्तान के फुटबॉलर शरीफ एम मोहम्मद को उनके ऑल राउंड प्रयास के लिए ‘मैच ऑफ द मैच’ चुना गया।

उल्लेखनीय है कि कल टूर्नामेंट के दो डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहले में जमशेदपुर एफसी एफसी गोवा से भिड़ेगा, जबकि दूसरा मुकाबला आर्मी ग्रीन फुटबॉल टीम और सुदेवा दिल्ली एफसी के बीच होगा।

दिनेश राज

वार्ता

More News
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

22 Apr 2024 | 9:42 PM

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गये है।

see more..
image