Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:41 Hrs(IST)
image
खेल


डिफेंस जरुरी लेकिन गोल करने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ाः गौरमांगी

डिफेंस जरुरी लेकिन गोल करने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ाः गौरमांगी

नयी दिल्ली, 03 सितंबर (वार्ता) भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान गौरमांगी सिंह मोइरंगथम का मानना है कि सेंटर डिफेंडर को उसे मिले गोल करने के मौकों का पूरा इस्तेमाल करना चाहिए और उनके अंतरराष्ट्रीय गोल ने उन्हें काफी आत्मविश्वास दिया था।

गौरमांगी ने एआईएफएफ टीवी के साथ चर्चा में उन पलों को याद किया जब उन्होंने मैच में गोल किया था। चर्चा में भारतीय फुटबॉल टीम के मौजूदा कप्तान सुनील छेत्री भी मौजूद थे। छेत्री ने कहा, “मैं अभी भी टीम के डिफेंडर और कुछ मिडफील्डर से कहता हूं जितने गोल गौरमांगी भाई ने देश के लिए गोल किए हैं उतने आप सबने मिलकर भी नहीं किए हैं।”

गौरमांगी ने मुस्कराते हुए कहा, “मुझे भारत के लिए किए गए गोल याद हैं और इसमें से कुछ गोल काफी महत्वपूर्ण थे। सेंट्रल डिफेंडर होने के नाते मेरा पहला काम डिफेंस करना था। पूरे 90 मिनट के मुकाबले में मुझे दो-तीन मौके से अधिक अवसर नहीं मिलते थे।”

उन्होंने कहा, “जब आप डिफेंडर के तौर पर आगे बढ़ते हो तो आप उम्मीद करते हो कि आप गोल करें। विशेषकर मुझे ऐसा लगता था क्योंकि मैं स्वाभाविक तौर पर गोल करने वाला खिलाड़ी नहीं था। गोल करने से आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ता है।”

पूर्व कप्तान ने कहा, “2008 सैफ कप में हम माले में थे और सेमीफाइनल में हमारा मुकाबला भूटान से था। पहले हॉफ में छेत्री के गोल से हमने बराबरी की थी और लंबे समय तक कोई गोल नहीं होने दिया। मुकाबला अतिरिक्त समय खत्म होने के करीब पहुंच गया था। एक मिनट से भी कम समय रहने पर हमें फ्री किक का मौका मिला।”

गौरमांगी ने कहा, “समीर नायक ने फ्री किक ली और अभिषेक यादव ने हैडर से मुझे पास किया और मैंने गेंद को गोल में पहुंचा दिया। आमतौर पर मैं गोल करना डिफेंस से ज्यादा जरुरी नहीं सोचता था लेकिन उस मैच में मुझे राहत मिली कि मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में नहीं गया।”

अंडर-19 स्तर पर कप्तानी करने के बाद गौरमांगी ने 2006 में राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया था। इसके बाद वह टीम में शामिल रहे और धीरे-धीरे डिफेंसिव मिडफील्डर से सेंट्रल डिफेंडर के रुप में उभरे।

गौरमांगी ने कहा, “मेरे ख्याल से टीम के पूर्व कोच बॉब हॉटन ने मुझे सेंट्रल डिफेंडर के रुप में बदला। एक शाम उन्होंने मुझसे इस स्थान पर खेलने के बारे में चर्चा की। उस समय मैं टीम में नियमित रुप से शामिल होना चाहता था, इसलिए मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया। मेरा सेंट्रल डिफेंडर के रुप में बदलने का श्रेय बॉब को जाता है।”

शोभित राज

वार्ता

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image