Friday, Apr 19 2024 | Time 15:22 Hrs(IST)
image
खेल


जीत की हैट्रिक के लिए उतरेंगे दिल्ली के दबंग

जीत की हैट्रिक के लिए उतरेंगे दिल्ली के दबंग

मुम्बई, 27 जुलाई (वार्ता) प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मैच जीत चुकी दबंग दिल्ली रविवार को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ होने वाले मैच को जीतकर अपना विजयक्रम जारी रखना चाहेगी और जीत की हैट्रिक बनाना चाहेगी।

दबंग दिल्ली ने पिछले दो मैचों में तेलुगू टाइटंस को 34-33 से और तमिल तलाइवाज को 30-29 से मात दी है। टीम के सामने अब हरियाणा स्टीलर्स की चुनौती है, जिसके खिलाफ उसका रिकॉर्ड अपेक्षा के अनुरूप नहीं है।

लीग के इतिहास में हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली अब तक छह बार एक-दूसरे के खिलाफ मैट पर उतर चुकी हैं, जिसमें से पांच बार हरियाणा ने जबकि एक ही बार दिल्ली ने जीत दर्ज की है। हालांकि इन सभी मुकाबलों में दिल्ली की टीम ने हरियाणा को कड़ी टक्कर दी है।

लीग के पहले मैच में 14 और दूसरे मैच में आठ अंक हासिल करने वाले दबंग दिल्ली के युवा खिलाड़ी नवीन कुमार का मानना है कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं और उनकी टीम इसमें सुधार करना चाहेगी।

नवीन ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, “पिछले दोनों मैच काफी नजदीकी रहे हैं। लेकिन मैच में यह होता रहता है। कबड्डी के विकास के लिए इस तरह के प्रतिस्पर्धात्मक मैचों का होना जरूरी है। लेकिन अब हम इससे सबक लेकर आगे बढ़ रहे हैं और उम्मीद है कि अब इसमें सुधार करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी इसे जारी रखेंगे और अपना रिकॉर्ड बेहतर करेंगे”

दबंग दिल्ली के खिलाफ हरियाणा का पलड़ा भारी रहा है। इन दो टीमों के बीच बीते सीजन में तीन मुकाबले हुए थे और दो में हरियाणा की जीत हुई थी। हरियाणा ने जोन-ए में अपना पहला और तीसरा मैच क्रमश: 34-31 और 34-27 के अंतर से जीता था।

दबंग दिल्ली को हरियाणा के रेडर नवीन से बचकर रहना होगा, जिन्होंने पहले मैच में पुणेरी पल्टन के खिलाफ धाकड़ शुरूआत करते हुए 14 अंक बटोरे थे।

 

More News
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
image