Monday, Sep 16 2024 | Time 19:16 Hrs(IST)
image
बिजनेस


व्यापार मेला में 21 नवंबर को दिल्ली दिवस समारोह

व्यापार मेला में 21 नवंबर को दिल्ली दिवस समारोह

नयी दिल्ली 20 नवंबर (वार्ता) राजधानी में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 21 नवंबर को दिल्ली दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर गायक जसबीर जस्सी प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम का अयोजन प्रगति मैदान के एम्फी थियेटर 1 में किया जाएगा। व्यापार मेला में फोकस स्टेट दिल्ली पवेलियन में लोगों को घरेलू सजावट के सामान एवं डिजाइनर परिधान खूब पसंद आ रहा है। एनआईएफटी से फैशन डिजाइनिंग की कोर्स कर चुकी युवा डिजाइनर आकांक्षा मिंगलानी के स्टॉल पर उनके खुद के डिजाइन किए लेडीज सूट एवं डिजाइनर परिधान लोगों के बीच क्रेज बना हुआ है।

शेखर

वार्ता

image