खेलPosted at: Oct 18 2024 8:34PM दिल्ली ने राजस्थान को आठ विकेट से हराया
केरल 18 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली ने राजस्थान को सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में आठ विकेट से हरा दिया।
मंगलापुरम , त्रिवेंद्रम में खेले गए इस मुकाबले में संगीता कुमावत (37) ज्योति चौधरी (19) और कौशल्या चौधरी (15) रनों की बदौलत राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने दो विकेट पर 108 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया।
राजस्थान की ओर से सोनल कलाल एवं रिंकू टांक ने एक-एक विकेट लिया।
जांगिड़ राम
वार्ता