Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:21 Hrs(IST)
image
भारत


नव नियुक्त 2103 शिक्षकों को टैब उपलब्ध करवाएगी दिल्ली सरकार

नव नियुक्त 2103 शिक्षकों को टैब उपलब्ध करवाएगी दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली 25 जून, (वार्ता) दिल्ली सरकार शिक्षकों को हाईटेक बनाने की मुहिम के तहत शिक्षा निदेशालय में नवनियुक्त हुए 2103 शिक्षकों को टैब उपलब्ध करवाएगी।

उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि सरकार दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है इसी दिशा में सरकार अपने सभी शिक्षकों को टैबलेट्स उपलब्ध करवाती है ताकि शिक्षक अपने शिक्षण में तकनीकी का प्रयोग कर विद्यार्थियों को लर्निंग के बेहतर अनुभव दे सकें। सरकारी स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने और शिक्षकों को हाईटेक बनाने की मुहिम के तहत दिल्ली सरकार अपने सभी शिक्षकों को टैब उपलब्ध करवाती है। वर्ष 2018-19 सत्र में भी दिल्ली सरकार की ओर से शिक्षा निदेशालय के 60555 शिक्षकों को टैब दिया गया था।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में शिक्षण में तकनीकी का समावेश करना बेहद ज़रूरी है। तकनीकी टीचिंग-लर्निंग गतिविधि को सरल बनाती है और विद्यार्थी तकनीकी के माध्यम से ज़्यादा बेहतर ढंग से सीखते है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई न रुक सके इसके लिए नव-नियुक्त किए गए शिक्षकों को भी सरकार टैबलेट्स उपलब्ध करवा रही है ताकि वो ऑनलाइन माध्यम से अपने विद्यार्थियों से जुड़े रहे और टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस सुचारू रूप से चलता रहे।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को दिए जा रहे इन टैब में शिक्षा पर आधारित ऐप एवं शिक्षण सहायक सामग्री अपलोड होती है जो शिक्षण गतिविधियों को सुचारू बनाने में मदद करती है। इन टैबलेट्स के माध्यम से शिक्षक अपने शिक्षण में नवाचारों और तकनीक को जोड़ने का काम करते है जिससें शिक्षण की प्रक्रिया रोचक बन जाती है। शिक्षक अपने विद्यार्थियों से संबंधित सभी डेटा भी इन टेबलेट्स के माध्यम से नियमित रुप से शिक्षा निदेशालय के वेबसाइट पर रियल-टाइम में अपलोड करते हैं।

आजाद, उप्रेती

वार्ता

More News
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

24 Apr 2024 | 10:47 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से राज्य के 23,123 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

see more..
चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

24 Apr 2024 | 10:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) रद्द कर दी गई चुनावी बांड योजना में 'घोटाले' का आरोप लगाते हुए इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने का निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका शीर्ष अदालत में दायर की गई है।

see more..
कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

24 Apr 2024 | 10:22 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा की तीन और विधानसभा के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

see more..
भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

24 Apr 2024 | 9:52 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत की केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की दक्षता और उपयोगिता को राष्ट्रमंडल देशों के मंच पर सराहा गया है और कहा गया है कि भारत की प्रणाली विश्व की इस प्रकार की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं में एक है जिसका उपयोग अन्य देशों में भी किया जा सकता है।

see more..
image