Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग प्रभावित, 16 ट्रेन कैंसल, 28 का मार्ग परिवर्तन

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग प्रभावित, 16 ट्रेन कैंसल, 28 का मार्ग परिवर्तन

प्रयागराज,20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कानपुर के रूमा रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के बेपटरी होने से दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग प्रभावित हुआ। इसके चलते 16 गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है जबकि 28 को बदले हुये मार्ग से चलाया जा रहा है।

उत्तर मध्य रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने शनिवार को यहां बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस के बेपटरी होने के कारण फतेहपुर-कानपुर, सुबेदार गंज-कानपुर, कानपुर-चित्रकूट इन्टर सिटी और कानपुर-प्रयागराज समेत 16 गाडियों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। इसके अलावा कानपुर अनवरगंज और गोरखपुर के बीच चलने वाली 15004 चौरी-चौरा एक्सप्रेस को इलाहाबाद- कानपुर के बीच आशिंक रूप से निरस्त किया गया है।

उन्होने बताया कि इसके अलावा गाड़ी संख्या 12301 हावड़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस,गाडी संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20840 नई दिल्ली-रांची राजधानी, 12260-नई दिल्ली-सायालदा दूरंतो एक्सप्रेस, 12368-विक्रम शिला एक्सप्रेस समेत 28 गाडियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है।

श्री गुप्त ने बताया कि डाउन लाइन पर परिचालन को पुन: चालू कर दिया गया है। इस ट्रैक पर जीएन 138 (मालगाड़ी) को 08.45 बजे रवाना किया गया। इसके बाद गाड़ी संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस को 09.05 बजे पास कराया गया। अप ट्रैक पर परिचालन देर शाम तक चालू होने की संभावना है।

उन्होने बताया कि भारतीय रेल में परम्परागत सी बी सी रेक को हटाकर एलएचबी रेक को प्राथमिकता दी जा रही है। एलएचबी कोच स्टील की बेहद मजबूत बाड़ी के बने एवं हल्के होने के कारण बेपटरी होने की स्थिति में सुरक्षित होती है। गाड़ी संख्या 12303 पूर्वाएक्सप्रेस का एलएचबी रेक होने के कारण स्थिति सामान्य रही।

More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image