Thursday, Jun 8 2023 | Time 06:47 Hrs(IST)
image
खेल


लैनिंग-शेफाली के तूफान से दिल्ली ने बनाये 223

लैनिंग-शेफाली के तूफान से दिल्ली ने बनाये 223

मुंबई, 05 मार्च (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान मेग लैनिंग (72) और शेफाली वर्मा (84) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 224 रन का लक्ष्य रखा।

पारी की शुरुआत करने उतरी लैनिंग-शेफाली की जोड़ी ने पहले विकेट के लिये ताबड़तोड़ 162 रन की साझेदारी की। शेफाली ने 45 गेंद पर 10 चौकों और चार छक्कों के साथ 84 रन बनाये जबकि लैनिंग ने 43 गेंद पर 14 चौकों के साथ 72 रन की कप्तानी पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद मारिज़ाने काप (39 नाबाद) और जेमिमा रोड्रिग्स (22 नाबाद) ने दिल्ली को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन लैनिंग-शेफाली की जोड़ी ने जल्द ही उनके फैसले को गलत साबित कर दिया। दोनों ने पावरप्ले का लाभ लेते हुए पहले छह ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 57 रन जोड़ लिये।

पावरप्ले के बाद दो ओवर तक बैंगलोर ने दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों को शांत रखा, लेकिन शेफाली ने नौंवे ओवर में अपने हाथ खोलकर 22 रन बटोरे। उन्होंने अगले ओवर में मेगन शट्ट की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और टीम को 100 रन तक भी पहुंचाया।

लैनिंग ने भी अगले ओवर में चौका जड़कर अपना पचासा पूरा किया। लैनिंग-शेफाली ने 14 ओवर में ही दिल्ली को 150 रन के पार पहुंचा दिया। बैंगलोर को दिल्ली की रफ्तार कम करने के लिये विकेट की सख्त जरूरत थी जो उसे हीथर नाइट ने दिलाया। नाइट ने 15वें ओवर में लैनिंग और शेफाली दोनों को पवेलियन भेज दिया।

बैंगलोर ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गिरा दिये, हालांकि इसके बाद भी दिल्ली की रनगति नहीं रुकी। काप और रोड्रिग्स ने तीसरे विकेट के लिये 31 गेंद पर 60 रन जोड़ते हुए टीम को 223/2 के स्कोर तक पहुंचाया। काप ने 17 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ नाबाद 39 रन बनाये, जबकि जेमिमा ने 15 गेंद पर तीन चौकों के साथ 22 रन की अविजित पारी खेली।

बैंगलोर के लिये नाइट ने दोनों विकेट लिये, हालांकि उन्होंने अपने तीन ओवर में 40 रन भी दिये। इसके अलावा मेगन शट्ट ने अपने चार ओवर में 45 रन दिये, जबकि प्रीति बोस के चार ओवर में 35 रन बनाये गये।

शादाब

वार्ता

More News
एमओसी की 100वीं बैठक में ठाकुर करेंगे एशियाई खेलों की तैयारी की समीक्षा

एमओसी की 100वीं बैठक में ठाकुर करेंगे एशियाई खेलों की तैयारी की समीक्षा

07 Jun 2023 | 11:05 PM

नयी दिल्ली, 07 जून (वार्ता) केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की 100वीं बैठक के दौरान आगामी एशियाई खेलों के लिये भारत की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

see more..
हेड-स्मिथ की जोड़ी के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त

हेड-स्मिथ की जोड़ी के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त

07 Jun 2023 | 11:00 PM

लंदन, 07 जून (वार्ता) खब्बू बल्लेबाज ट्रैविस हेड (146 नाबाद) और स्टीव स्मिथ (95 नाबाद) की दोहरी शतकीय साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन बुधवार को तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिये।

see more..
भारतीय पैडल संघ से जुड़े पुलेला गोपीचंद

भारतीय पैडल संघ से जुड़े पुलेला गोपीचंद

07 Jun 2023 | 10:00 PM

बेंगलुरु, 07 जून (वार्ता) तेजी से विकसित हो रहे खेल पैडल को भारत में बढ़ावा देने के लिये भारतीय पैडल संघ (आईपीएफ) ने दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद को अपना सलाहकार नियुक्त किया है।

see more..
सितंबर-अक्तूबर में ‘रूरल ओलंपियाड गेम्स’ आयोजित का निर्णयः सिंह

सितंबर-अक्तूबर में ‘रूरल ओलंपियाड गेम्स’ आयोजित का निर्णयः सिंह

07 Jun 2023 | 9:56 PM

शिमला 07 जून (वार्ता) हिमाचल के लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि इस साल सितंबर-अक्तूबर माह में एक मेगा खेल इवेंट ‘रूरल ओलंपियाड गेम्स’ आयोजित करने का निर्णय लिया है।

see more..
image