Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:48 Hrs(IST)
image
खेल


दिल्ली को पहली पारी में मिली 135 रन की बढ़त

दिल्ली को पहली पारी में मिली 135 रन की बढ़त

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (वार्ता) दिल्ली ने तमिलनाडु के खिलाफ अंडर-19 कूच बिहार ट्राफी मुकाबले में प्रिंयाश आर्य (175) और वैभव कांडपाल (120) के शतकों के दम पर 409 रन बनाये और पहली पारी में135 रन की बढ़त हासिल कर ली।

दिल्ली ने 3 विकेट पर 237 रन से आगे खेलना शुरू किया था। प्रियांश ने 137 और वैभव कांडपाल 49 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। प्रियांश 175 रन बनाकर आउट हुए जबकि वैभव ने 120 रन बनाये।

तमिलनाडु में खेले जा रहे इस मुकाबले में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तमिलनाडु ने मात्र 43 ओवर में 3 विकेट पर 166 रन बना दिल्ली की गेंदबाजी को कमजोर साबित किया और साथ ही दिल्ली के नाकआउट के प्रवेश का इन्तजार लम्बा कर दिया।

दिन का खेल समाप्त होने पर विमल 84 और कप्तान निद्येश राजगोपाल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली के गेंदबाज प्रिंस चौधरी काफी मंहगे साबित हुए और उन्होंने 12 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए। ऋतिक शौकीन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया।

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image