Friday, Apr 19 2024 | Time 22:25 Hrs(IST)
image
खेल


जीत की हैट्रिक के लिए उतरेगी दिल्ली

जीत की हैट्रिक के लिए उतरेगी दिल्ली

हैदराबाद, 13 अप्रैल (वार्ता) लम्बे अरसे बाद आईपीएल में एक मजबूत टीम के रूप में दिखाई दे रही दिल्ली कैपिटल्स रविवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-12 मुकाबले में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत की हैट्रिक पर लगी होंगी।

दिल्ली ने अपने पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेंगलुरु में चार विकेट से और कोलकाता नाईट राइडर्स को कोलकाता में सात विकेट से हराया था। दिल्ली का अब मुकाबला हैदराबाद में हैदराबाद से है और दिल्ली इस मुकाबले में भी जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

दिल्ली ने अब तक सात मैचों में चार जीते हैं और वह आठ अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अब वह छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छठे स्थान पर है।

हैदराबाद और दिल्ली के बीच चार अप्रैल को दिल्ली में मुकाबला हुआ था जिसमें हैदराबाद ने आसानी से पांच विकेट से जीत हासिल की थी। उस जीत के बाद से हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस से 40 रन से और किंग्स इलेवन पंजाब से छह विकेट से अपने मुकाबले गंवाए हैं। हैदराबाद की टीम भी वापस जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेताब होगी।

दिल्ली के लिए पिछले मुकाबले में दिग्गज ओपनर शिखर धवन (नाबाद 97) की फॉर्म में शानदार वापसी रही जिससे अब दिल्ली की बल्लेबाजी को ज्यादा मजबूती मिलेगी। शिखर इस मुकाबले में अपने पुराने घर हैदराबाद में खेलेंगे जहां हैदराबाद टीम के साथ उन्होंने कई साल गुजारे थे। शिखर की ट्वंटी-20 में यह सर्वश्रेष्ठ पारी थी।

पिछले दो मुकाबलों से दिल्ली गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिहाज से काफी संतुलित नजर आ रही है और उसकी नजरें लगातार तीसरी जीत पर लगी होंगी।

 

More News
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image