भारतPosted at: Nov 6 2024 3:17PM उत्तराखंड स्थापना दिवस पर चिन्हित आंदोलनकारियों को आमंत्रित करने की मांग
नयी दिल्ली, 06 नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड के चिन्हित आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य स्थापना दिवस में उन्हें आमंत्रित करने की मांग की है।
चिन्हित आंदोलनकारियों के संगठन के मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने श्री धामी को पत्र लिखकर आंदोलनकारी को आमंत्रित करने का आग्रह करते हुए कहा है कि चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति उत्तराखंड राज्य निर्माण से जुड़े आंदोलनकारियों की एकमात्र रजिस्टर्ड और मान्यता प्राप्त समिति है और बड़ी संख्या में चिन्हित आंदोलनकारी इससे जुड़े हुए हैं।
श्री प्रताप ने लिखा "मुझे बताया गया है कि देहरादून जनपद में हमारे जिला अध्यक्ष विशंभर बोठियाल ने जब इस राजकीय कार्यक्रम में चिन्हित आंदोलनकारियों को आमंत्रित करने को कहा तो उनको पास देने से भी इनकार किया गया है।मेरा अनुरोध अनुरोध है कि चिन्हित आंदोलनकारियों को राज्य के स्थापना दिवस पर हो रहे समारोह में सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाए और उन्हे सम्मानित किया जाए।"
अभिनव.साहू
वार्ता