Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:22 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


गुरूनानक की तपस्थली का विकास करना प्राथमिकताः त्रिवेन्द्र

गुरूनानक की तपस्थली का विकास करना प्राथमिकताः त्रिवेन्द्र

नानकमत्ता/देहरादून, 30 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि गुरूनानक की तपस्थली का विकास करना सरकार की प्राथमिकता है।

श्री रावत ने नानकमत्ता के धार्मिक डेरा कारसेवा में पंथरत्न बाबा हरवंश, बाबा फौजा सिंह व बाबा टहल सिंह की बरसी पर आयोजित अखण्ड पाठ एवं भोग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस धार्मिक नगरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है और नानकमत्ता के विकास में कोई कमी नहीं की जायेगी।

उन्होंने कहा कि सिक्खों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी ने हमेशा अपने अनुयायियों को धर्म और समाज की रक्षा करने का संदेश दिया। गुरूनानक देव ने हमेशा गरीब व ईमानदारों की सेवा की, वे महान संत थे।

उन्होंने कहा कि सिखों द्वारा अपने गुरूओं के बताये गये मार्ग पर चलकर आज देश व समाज की सेवा की जा रही है। ।

श्री त्रिवेन्द्र ने श्री नानकमत्ता साहिब के हरमिन्दर साहिब दरबार में मत्था टेका तथा प्रदेश के सुख समृद्धि की अरदास की। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि नानकमता गुरूद्वारा उनके संसदीय क्षेत्र में है और गुरूद्वारे की मांगों को पूर्ण करने का यथा सम्भव प्रयास किया जायेगा।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत, विधायक पुष्कर सिंह धामी, डाॅ प्रेम सिंह राणा, राजेश शुक्ला, हरभजन सिंह चीमा, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, मण्डलायुक्त राजीव रौतेला, जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

सं, जितेन्द्र

वार्ता

More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image