खेलPosted at: Nov 27 2024 10:21PM डीएफसी ने यूनाइटेड भारत को हराया
नयी दिल्ली 27 नवंबर (वार्ता) दिल्ली फुटबॉल क्लब (डीएफसी) ने यूनाइटेड भारत को 3-1 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए।
आज यहाँ अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली एफ सी को जमने में समय लगा लेकिन तब तक अंक तालिका में काफी नीचे चल रही और अपेक्षाकृत कमजोर आँकी जा रही यूनाइटेड भारत एक गोल से बढ़त लेने में सफल रही। विजेता डीएफसी के लिए गयारी, जाकोब और प्लेयर ऑफ द मैच नौबा ने गोल किये। वहीं पराजित यूनाइटेड भारत का गोल चन्दन ने छठे मिनट में किया।
अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही दिल्ली एफसी को आज के मुकाबले में भले जी कमजोर प्रतिद्वन्दवी मिला लेकिन पहले हाफ में यूनाइटेड भारत ने डट कर मुकाबला ही नहीं किया बल्कि चन्दन के गोल से छठे मिनट में बढ़त भी बनाई। डीएफसी के गयारी ने 58वें मिनट में बराबरी का गोल जमाया। इस बीच डी एफ सी के फारवर्ड ने आधा दर्जन मौके गँवाए। अंततः गयारी, जाकोब और नौबा ने गोल जमा कर टीम को राहत दिलाई। विजेता टीम ने नौ मैचों में 18 अंक बना लिए हैं। यूनाइटेड भारत के आठ मैचों में 6 अंक हैं।
गुरुवार को तरुण संघा और हिंदुस्तान एफसी के बीच मुकाबला खेला जायेगा।
राम
वार्ता