Thursday, Apr 18 2024 | Time 21:02 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


डीजीपी ने पश्चिम चंपारण के कई थानों का किया औचक निरीक्षण

डीजीपी ने पश्चिम चंपारण के कई थानों का किया औचक निरीक्षण

बगहा, 15 सितम्बर (वार्ता) बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने आज पश्चिम चंपारण जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि डीजीपी यहां अचानक पहुंचे और बेतिया के मानपुर, सहोदरा एवं शिकारपुर थानों का निरीक्षण करने के बाद बगहा पुलिस जिले के रामनगर थाना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इन थानों में विभिन्न रजिस्टर एवं पंजियों समेत आपराधिक कांडों के निष्पादन की कार्रवाई का भी अवलोकन किया । इस दौरान उनके साथ बेतिया के पुलिस अधीक्षक जयंत कांत एवं बगहा के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन समेत पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे।

श्री पांडे ने मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों को हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त एवं कड़े निर्देश दिए और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के कई उपाय भी पुलिस पदाधिकारियों को सुझाया। आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर भी ठोस एवं आवश्यक कदम उठाने के कई कड़े निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिये गयें। उन्होंने कहा कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

सं.उमेश .सूरज

वार्ता

image