Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


डीजीपी ने दिए कच्छा बनियान,घुमक्कड़ अपराधियों की रोकथाम के निर्देश

डीजीपी ने दिए कच्छा बनियान,घुमक्कड़ अपराधियों की रोकथाम के निर्देश

लखनऊ, 06 जनवरी(वार्ता) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने कच्छा बनियान एवं घुमक्कड़ अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में पूर्व में निर्गत परिपत्र एवं विस्तृत दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए पुनः निर्देश जारी किये हैं।

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार के अनुसार डीजीपी ने आज इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक रेलवेज, अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-112, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशकों, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों /पुलिस उपमहानिरीक्षकों ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तथा जिला पुलिस अधीक्षकों को भेजे निर्देशों में कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में दूर-दूर बनी बस्तियों व एकान्त में बने मकानों को ग्राम/मोहल्ला वाइज चिन्हित करा लें। उन्होंने कहा कि निर्देशानुसार उस क्षेत्र के बीट आरक्षी को इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि उसके बीट क्षेत्र में कौन सा मकान आबादी से दूर स्थित है, किस मकान में वृद्ध व्यक्ति अथवा महिलायें/बच्चे रहते हैं। उन घरों में पुरूष सदस्य अपेक्षाकृत कम रहते हैं अथवा बाहर रहते हैं, क्योंकि ऐसे घरों को ही इस प्रकार के गिरोह अपना लक्ष्य बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि निर्देशानुसार यह सुनिश्चित करें कि ऐसे घरों के आस-पास पुलिस की सक्रियता रात्रि काल में अधिक हो, ऐसे घरों में निवास करने वाले परिवारों के पास बीट के आरक्षी एवं उपनिरीक्षक का मोबाइल नम्बर अवश्य हो ताकि आवश्यकता पड़ने पर पीड़ित पक्ष उनसे तत्काल सम्पर्क कर सकें। प्रत्येक प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि में पर्याप्त संख्या में गश्त निकालें तथा गश्त पर उनकी उपलब्धता एवं सक्रियता की जांच औचक रूप से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करें, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील राजमार्गो पर गश्त के लिए पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग वाहन लगाए जाएं तथा संवेदनशील स्थलों पर सुदृढ़ पुलिस पिकेट लगायी जाए।

डीजीपी के निर्देशों में कहा गया है कि थानों/चौकियों पर लगे वायरलेस एवं अन्य संचार उपकरणों के क्रियाशील होने के सम्बन्ध में नियमित रूप से चेकिंग की जाए। विगत वर्षो में इस प्रकार की जो भी घटनायें हुई हैं,उनमें प्रकाश में आये अपराधियों का सत्यापन अभियान नये सिरे से चला कर उनकी गतिविधियों पर निरंतर सर्तक दृष्टि रखी जाए।

कच्छा बनियान/घुमक्कड़ गिरोह के अपराधियों द्वारा अक्सर शहरों के बाहरी इलाकों, रेलवे लाइन के किनारे, बस अड्डों/टैक्सी स्टेंडों एवं सड़कों के आस-पास खाली स्थानों पर अस्थायी डेरे लगा कर रहते हैं। अतः ऐसे सभी स्थानों एवं हाईवे के किनारे बने ढाबों पर नियमित चेकिंग करायी जाए। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी निर्दोष व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न/न किया जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र जो इस प्रकार के अपराधों के लिए विशेष रूप से अतिसंवेदनशील/सम्भावित स्थान हो सकते हों, वहां नियमित/प्रभावी गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ऐसे अभ्यस्त अपराधियों के जमानतदारों का पता लगाकर उनकी गतिविधियों पर निरंतर सर्तक दृष्टि रखी जाए। जिलो में ऐसे आवासीय क्षेत्र जो शहर से बाहर हों एवं अपराध की दृष्टि से संवेदनशील हों तो उन स्थानों पर विशेष रूप से रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे के मध्य प्रभावी गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। इस कार्य के लिए हूटर/सायरन लगी गाड़ी का प्रयोग किया जाना भी लाभप्रद होगा।

आदेशानुसार ऐसे अपराधी सुनसान इलाकों में यथा कबाड़ी/फेरी आदि के रूप में मकानों की रेकी करते हैं, अतः ऐसे लोगों की विधिवत् चेकिंग की जाए एवं सर्तक दृष्टि रखी जाए। ग्राम मोहल्ला सुरक्षा समितियों/शहरी सुरक्षा समितियों को और क्रियाशील बनाकर आवश्यक कर्रवाई की जाए। कम्यूनिकेशन प्लान/एस-10 का प्रभावी प्रयोग भी इस दिशा में लाभप्रद होगा। गांवों/मोहल्लों के संभ्रान्त व्यक्तियों/विशेष पुलिस अधिकारियों एवं डिजिटल वालन्टियर का भी यथोचित सहयोग लिया जाए ताकि सूचना का आदान-प्रदान त्वरित हो सके।

डीजीपी ने यूपी-112 की गाड़ियों में लगे स्टाफ को इस संबंध में विशेष रूप से ब्रीफ किया जाए तथा आवश्यकतानुसार इस दृष्टिकोण से उनका क्षेत्र पुर्ननिर्धारित किया जाए। उपरोक्त निर्देशों के क्रम में पुनः सभी को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ नियुक्त सभी राजपत्रित अधिकारियों/अराजपत्रित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये अपने जिले के भौगोलिक परिस्थितियों एवं आपराधिक पृष्ठभूमि के आधार पर विस्तृत कार्य योजना बनाकर ऐसे अपराधों को रोकने एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें।

त्यागी

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image