Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में जनसमस्याएं सुनी

धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में जनसमस्याएं सुनी

हल्द्वानी/देहरादून, 20 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने बुधवार सुबह आपदाग्रस्त कुमायूं मण्डल के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में जनसमस्याएं सुनी।

श्री धामी ने गौलापर क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि गौलापुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच वॉल का निर्माण 15 दिन के भीतर प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

क्षेत्र के प्रधान संगठन भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले, जिस परउन्होंने प्रधानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओ का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार हमेशा जनता के साथ है उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होने कहा कि आपदा की इस घड़ी में धैर्य बनाये रखें, समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जायेगा।

इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन मंत्री डा0 धनसिह रावत, महापौर डा0 जोगेन्द्रपाल सिह रौतेला, सहित डीजीपी अशोक कुमार, आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी के अलावा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

सं. प्रियंका

वार्ता

image