Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


धनखड़ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 50 लाख रुपये

धनखड़ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 50 लाख रुपये

कोलकाता 22 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से प्रभावितों की मदद के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दिये।

चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर अब तक 72 लोगों की मौत हुई है जबकि कोलकाता समेत राज्य के तीन जिलों में लाखों लोग बेघर हो गये।

श्री धनखड़ ने ट्वीट में कहा , “ अम्फान पीड़ितों के लिए 50 लाख रुपये का दान किया । मुसीबत की घड़ी में सभी से योगदान की अपील करता हूं।” उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ आज प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

उन्होंने कहा कि विकास की बात हो या संकट का समय, श्री मोदी लोगों की मदद के लिए सबसे आगे खड़े हुए हैं। सुश्री बनर्जी के साथ उनके दौरे से लोगों के संकट कम करने का मार्ग प्रशस्त हाेगा।

टंडन, यामिनी

वार्ता

image