भारतPosted at: Nov 11 2024 6:58PM धनखड़ मंगलवार को पंजाब की यात्रा पर
नयी दिल्ली 11 नवंबर (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को पंजाब की यात्रा पर रहेंगे और जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर “कृषि खाद्य प्रणालियों में परिवर्तन” पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2024 के उद्घाटन समारोह में वह मुख्य अतिथि होंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री धनखड़ 12 नवंबर को पंजाब के लुधियाना के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे। वह यात्रा के दौरान लुधियाना के पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा संक्रमण के मद्देनजर कृषि खाद्य प्रणालियों में परिवर्तन विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2024 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
श्री धनखड़ लुधियाना के सत पॉल मित्तल स्कूल में भी मुख्य अतिथि होंगे, जहां वह छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे।
सत्या, उप्रेती
वार्ता