Sunday, Jan 26 2025 | Time 16:58 Hrs(IST)
image
बिजनेस


स्पेन की कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम लगाएगी धानुका एग्रीटेक

स्पेन की कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम लगाएगी धानुका एग्रीटेक

नयी दिल्ली, 02 फरवरी (वार्ता) कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक ने प्राकृतिक स्रोतों से उत्पन्न एवं प्राकृतिक मोलेक्युल्स का इस्तेमाल कर बायोलॉजिकल उत्पादों के विकास एवं व्यवसायीकरण के लिए संयुक्त उपक्रम स्थापित करने सहित बिजनेस के विभिन्न अवसरों को तलाशने के लिए स्पेन की बॉयोटेक कंपनी किमिटेक के साथ करार किया है।

कंपनी ने आज यहां कहा कि इस संबंध में एक करार पर हस्ताक्षर किये गये हैं। दोनों कंपनियां देश में शोध एवं विकास सुविधा स्थापित करने पर भी विचार करेंगी। बायोलॉजिकल प्रोडक्ट वनस्पति विज्ञान (बॉटनी), कीटाणु विज्ञान (माइक्रोबायोलॉजी), सूक्ष्म जैवाल (मिक्रोअलगाए) और जैव सूचना विज्ञान (बिओइन्फोर्मेटिक्स) का इस्तेमाल कर प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त किये जाते हैं। ये फसल सुरक्षा, मृदा स्वास्थ्य और पौध पोषण प्रदान करने वाले टिकाऊ श्रेणी के उत्पादों का प्रतिनिधित्व करते हैं। आवश्यकतानुसार इन उत्पादों को अकेले और परंपरागत रासायनिक उत्पादों के साथ मिश्रित करके भी उपयोग किया जा सकता है। .

धानुका एग्रीटेक के संयुक्त प्रबंध निदेशक राहुल धानुका ने कहा “ भारतीय किसान समुदाय को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में हमारे अनवरत प्रयासों के तहत हमने स्पेन की किमिटेक के साथ गैर बाध्यकारी आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके अंतर्गत जैविक उत्पादों के व्यवसायीकरण के साथ-साथ भारत में संयुक्त उपक्रम और आर एंड डी सुविधा स्थापित करने सहित बिजनेस के विभिन्न अवसरों की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। जैविक उत्पादों की मांग वैश्विक स्तर पर बढ़ रही है और भारत में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।”

किमिटेक एक अत्याधुनिक बायोटेक कंपनी और प्राकृतिक मोलेक्युल्स के लिए समर्पित यूरोप के सबसे बड़े नवाचार हब 'मावी इनोवेशन सेंटर' की संस्थापक है। कंपनी ने मावी इनोवेशन सेंटर में एक क्रांतिकारी एआई प्लेटफार्म को कार्यान्वित किया है। 'लिन्ना' नामक यह एआई प्लेटफार्म किमिटेक को प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए अभी से ही लगभग 35 प्रतिशत कैंडिडेट कंपाउंड प्रदान कर रहा है।

किमिटेक के सीईओ फेलिक्स गार्सिया ने कहा “ वैश्विक स्तर पर फूड प्रोडक्शन के तरीके को बदलने के हमारे मिशन के तहत भारत के किसानों के लिए रासायनिक समाधान जितने ही प्रभावी हमारे प्राकृतिक समाधान के लिए हमने धानुका एग्रीटेक लिमिटेड को एक साझीदार के तौर पर चुना है।”

किमिटेक विश्व में 100 से ज्यादा देशों में कार्यरत है और बी2बी एवं बी2सी बाजारों के लिए जैविक उत्पादों के विकास और व्यवसायीकरण हेतु एमएनसी के साथ कार्य करती है। भारत में नवीन तकनीक और उत्पादों को उपलब्ध कराने के लिए धानुका समूह वर्तमान में अमेरिका, जापान और यूरोप की अग्रणी सात कृषिरसायन कंपनियों के साथ कार्य कर रही है।

शेखर

वार्ता

More News
विदेशी मुद्रा भंडार 1.9 अरब डॉलर घटकर 623.9 अरब डॉलर

विदेशी मुद्रा भंडार 1.9 अरब डॉलर घटकर 623.9 अरब डॉलर

26 Jan 2025 | 1:15 PM

मुंबई 26 जनवरी (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट होने से 17 जनवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.9 अरब डॉलर घटकर 623.9 अरब डॉलर पर आ गया।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव

26 Jan 2025 | 12:22 PM

नयी दिल्ली 26 जनवरी (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज टिकाव रहा, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
केंद्रीय बजट और फेड की बैठक के निर्णय तय करेंगे बाजार की चाल

केंद्रीय बजट और फेड की बैठक के निर्णय तय करेंगे बाजार की चाल

26 Jan 2025 | 1:15 PM

मुंबई 26 जनवरी (वार्ता) वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझान, विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली और कुछ प्रमुख कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणाम के दबाव में बीते सप्ताह आधी फीसदी गिरे घरेलू शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह संसद में पेश होने वाले केंद्रीय बजट तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा से तय होगी।

see more..
भारत-इंडोनेशिया भागीदारी: एएमएफआई और एएमआईआई ने की साझेदारी

भारत-इंडोनेशिया भागीदारी: एएमएफआई और एएमआईआई ने की साझेदारी

25 Jan 2025 | 9:56 PM

नयी दिल्ली 25 जनवरी (वार्ता) द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) और एसोसियासी मैनेजर इन्वेस्टासी इंडोनेशिया (एएमआईआई), इंडोनेशियाई निवेश प्रबंधक संघ ने आज यहां एक समझौता किया।

see more..
लाइव  हिंदुस्तान पर कीजिए क्रेडिट स्कोर चेक

लाइव हिंदुस्तान पर कीजिए क्रेडिट स्कोर चेक

25 Jan 2025 | 8:39 PM

नयी दिल्ली 25 जनवरी (वार्ता) लाइव हिंदुस्तान ने सी आर आई एफ हाई मार्क के साथ मिलकर अपने पाठकों के लिए फ्री क्रेडिट स्कोर सर्विस की घोषणा की है।

see more..
image