Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:12 Hrs(IST)
image
खेल


विवाद के बावजूद फाइनल में अंपायरिंग करेंगे धर्मसेना

विवाद के बावजूद फाइनल में अंपायरिंग करेंगे धर्मसेना

लंदन, 12 जुलाई (वार्ता) इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय के साथ विवाद के बावजूद श्रीलंका के कुमार धर्मसेना रविवार कोे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी विश्वकप के फाइनल में अंपायरिंग करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रॉय को धर्मसेना ने गलत आउट करार दिया था जिसके बाद पवेलियन लौटते समय उन्होंने अंपायर धर्मसेना को अपशब्द कहे थे। रॉय के अपशब्द को स्टंप्स माइक ने रिकॉर्ड कर लिया था और उनपर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगा था और दो डिमेरिट अंक दिए गए थे।

रॉय को अंपायर के फैसले पर निराशा जताने और अपशब्द कहने के लिए निलंबित भी किया जा सकता था लेकिन फिलहाल उनपर सिर्फ जुर्माना ही लगाया गया है।

धर्मसेना 2012 और 2018 में आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब जीत चुके हैं और 2016 ट्वंटी-20 विश्वकप के फाइनल के बाद वह अब दूसरी बार विश्वकप के फाइनल में अंपायरिंग करेंगे। धर्मसेना के साथ फाइनल में मरायस इरसमस साथी अंपायर होंगे। इनके अलावा रॉड टकर तीसरे और अलीम डार चौथे अंपायर होंगे जबकि रंजन मदुगले मैच रेफरी होंगे।

मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का खिताबी मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में 14 जुलाई को खेला जाएगा।

 

image