Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


डीएचएल एक्‍सप्रेस का फरीदाबाद में नया सर्विस सेंटर

डीएचएल एक्‍सप्रेस का फरीदाबाद में नया सर्विस सेंटर

फरीदाबाद, 30 नवंबर (वार्ता) डीएचएल एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन पियरसन ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में डीएचएल एक्‍सप्रेस इंडिया के आठवें सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया। यह देश में कंपनी का 53वां सेंटर है जो इस क्षेत्र में मौजूद नेटवर्क को मजबूती प्रदान करेगा।

डीएचएल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी का मंथर गति से किया गया यह विस्तार देश भर में कंपनी के आधारभूत ढांचे में 25 करोड़ यूरो के निवेश की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

वर्ष 2014 से डीएचएल एक्सप्रेस फरीदाबाद में उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान कर रही है। कंपनी ने अब अपने फरीदाबाद सर्विस सेंटर का विस्तार 9000 वर्ग फुट की सुविधा में किया है ताकि पिछले पांच वर्षों में कंपनी के कारोबार में हुई उल्लेखनीय बढ़ोतरी की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

श्री पियरसन ने कहा, “ इस उथल-पुथल से भरे समय में हमारे बेहतरीन ढंग से संपर्क वाले वैश्विक नेटवर्क, अवसंरचना पर केंद्र और समर्पित कर्मचारियों ने विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। हाल ही में जारी किया गया डीएचएल ट्रेड ग्रोथ एटलस हमें यह बताता है कि भारत में अगले पांच वर्षों में कंपनी का कारोबार दोगुना हो जाएगा। अपनी बेमिसाल विशेषज्ञता के चलते हम इसे सहयोग देने के लिए काफी अच्छी स्थिति में हैं। देश में इस तरह के निवेश हमें अपने उपभोक्ताओं को अपनी श्रेणी में बेहतरीन सेवाएं देने की इजाजत प्रदान करेगा और विश्वसनीय साझीदार बन गया है। ”

उल्लेखनीय है कि डीएचएल एक्सप्रेस ने 40 साल से ज्यादा वर्षों से भारत में अपनी नेतृत्व की स्थिति को बरकरार रखा है। इसकी देश भर के 800 शहरों में पहुंच है। 450 से ज्यादा वाहनों के बेड़े, 33 साप्ताहिक अंतरमहाद्वीपीय उड़ान, 67 डेली इंटरनेशनल और 80 घरेलू वाणिज्यिक उड़ान के विशाल नेटवर्क के साथ भारत में डीएचएल एक्सप्रेस की वैश्विक नेटवर्क तक पहुंच है।

अभिषेक.श्रवण

वार्ता

More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image