Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:18 Hrs(IST)
image
खेल


सुब्रतो कप का डायमंड जुबली संस्करण मंगलवार से, 112 टीमें उतरेंगी

सुब्रतो कप का डायमंड जुबली संस्करण मंगलवार से, 112 टीमें उतरेंगी

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (वार्ता) स्कूली फुटबाल में प्रतिष्ठा का प्रतीक सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट 20 अगस्त से 18 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों सहित 112 टीमें तीन आयु वर्गाें सब जूनियर ब्वायज़ (अंडर-14), जूनियर ब्वायज़ (अंडर-17) और जूनियर गर्ल्स(अंडर-17) में चुनौती पेश करेंगी।

सुब्रतो कप के डायमंड जुबली संस्करण में 112 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें 16 टीमें अंतरराष्ट्रीय हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच अंडर-14 वर्ग में रिलायंस फाउंडेशन स्कूल और झारखंड के बीच खेला जाएगा। अंडर-14 वर्ग में पिछला विजेता मणिपुर है।

इस बार के संस्करण में अफगानिस्तान, बंगलादेश, इंडोनेशिया, उज्बेकिस्तान, नाइजीरिया, मलेशिया, नेपाल और श्रीलंका की टीमें अपनी चुनौती पेश करेंगी। अंडर-14 वर्ग में 36 टीमें, अंडर-17 लड़कियों के वर्ग में 31 टीमें और अंडर-17 लड़कों के वर्ग में 45 टीमें हिस्सा लेंगी।

टूर्नामेंट का आयोजन सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी कर रही है। टूर्नामेंट का डायमंड जुबली संस्करण होने के कारण इस बार सुब्रतो कप की पुरस्कार राशि में वृद्धि की गयी है। तीनों वर्गों के विजेता और उपविजेता की पुरस्कार राशि में 50 हजार रूपये की वृद्धि की गयी है।

सब जूनियर वर्ग में विजेता को तीन लाख रूपये और उपविजेता को एक लाख 75 हजार रूपये, जूनियर गर्ल्स में विजेता को चार लाख रूपये और उपविजेता को ढाई लाख रूपये तथा जूनियर ब्वायज में विजेता को चार लाख रूपये और उपविजेता को ढाई लाख रूपये मिलेंगे। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर की पुरस्कार राशि 40 हजार रूपये से बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दी गयी है।

टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच, सेमीफाइनल और फाइनल डा अंबेडकर स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि राउंड रॉबिन मैच दिल्ली और एनसीआर के मैदान में खेले जाएंगे।

 

image