Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में डीजल और पेट्रोल लगभग सवा दो रूपए लीटर महंगा

छत्तीसगढ़ में डीजल और पेट्रोल लगभग सवा दो रूपए लीटर महंगा

रायपुर 07 अगस्त(वार्ता)छत्तीसगढ़ सरकार के मध्य रात्रि से पेट्रोल एवं डीजल पर वैट में दी जा रही रियायत को वापस लेने के बाद राज्य में डीजल और पेट्रोल मध्य रात्रि से लगभग सवा दो रूपए लीटर महंगा हो जायेगा।

वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा आज देर शाम जारी अधिसूचना मध्य रात्रि से प्रभावी हो जायेगी।नई दरों में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में प्रति लीटर लगभग 2.25 रूपए की बढ़ोत्तरी होगी।केन्द्र सरकार ने गत अक्टूबर माह में इन दोनो पदार्थों पर दो दो रूपए लीटर की रियायत दी थी,और राज्यों से भी इतनी रियायत देने की सलाह दी थी।राज्य में उस समय विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी।राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार ने उस समय इसके मद्देनजर पेट्रोल पर वैट की दर 25 प्रतिशत से घटाकर 21 प्रतिशत करने की अधिसूचना जारी की गई थी जो गत 31 मार्च तक प्रभावशील थी इसे पुनः 31 मार्च 20 तक बढ़ाया गया था।

वाणिज्यिक कर विभाग के अनुसार गत जुलाई में केन्द्र सरकार द्वारा बजट में डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी तथा सेस के रूप में दो रूपया प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।इस वृद्धि से वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा डीजल में आरोपित एक्साइज ड्यूटी तथा सेस 15.83 रूपए प्रति लीटर और पेट्रोल पर 19.98 रूपए प्रति लीटर है।वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा डीजल में आरोपित एक्साइज ड्यूटी तथा सेस 15.83 रूपए प्रति लीटर और पेट्रोल पर 19.98 रूपए प्रति लीटर है,जबकि राज्य को वैट से इससे काफी कर प्राप्त हो रहा है।

विभाग ने दावा किया है रियायत हटाने के बाद भी छत्तीसगढ़ में वैट की दर कम होने के कारण सीमावर्ती राज्यों मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और ओडिशा आदि राज्यों की तुलना में पेट्रोल और डीजल का मूल्य कम होगा।

image