Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


30 जून तक दूर हो जाएगी सीएफएमएस से वेतन भुगतान की कठिनाई

30 जून तक दूर हो जाएगी सीएफएमएस से वेतन भुगतान की कठिनाई

पटना 28 मई (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि इस वर्ष 30 जून तक समेकित वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (सीएफएमएस) से सरकारी कर्मचारियों के वेतन भुगतान से संबंधित कठिनाइयां समाप्त हो जाएंगी।

श्री मोदी ने राज्य में सीएफएमएस लागू होने के बाद से कर्मचारियों के वेतन भुगतान में आ रही कठिनाइयों की यहां समीक्षा के बाद अधिकारियों को 30 जून 2019 तक इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने 01 अप्रैल, 2019 से सीएफएमएस को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई दी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रणाली के तहत राज्य के लगभग दो लाख 90 हजार कर्मियों में से दो लाख 21 हजार 775 कर्मियों का वेतन भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सीएफएमएस से अभी तक 2555 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image