Friday, Mar 29 2024 | Time 11:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दिग्विजय ने उठाए एनएसए पर सवाल

दिग्विजय ने उठाए एनएसए पर सवाल

भोपाल, 19 जून (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि खुफिया असफलता के लिए क्या केंद्र सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए।

श्री सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि पुलवामा हमले में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने खुफिया असफलता स्वीकार की। कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक ने आठ फरवरी को भेजे सिग्नल के माध्यम से आईईडी हमले की चेतावनी दी थी, लेकिन इसकी उपेक्षा की गई। पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार ने इस खुफिया असफलता के बारे में किसी से पूछताछ की जहमत भी नहीं उठाई, यहां तक कि राज्यपाल तक से भी नहीं।

उन्होंने दावा किया कि इस सप्ताह पाकिस्तान ने कश्मीर में संभावित आईईडी हमले की खुफिया जानकारी साझा की। पुलवामा में फिर से आईईडी विस्फोट हुआ। क्या इस खुफिया असफलता के लिए एनएसए को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।

इस सवाल का जवाब भी उन्होंने स्वयं देते हुए कहा कि नहीं, ऐसा नहीं होगा क्योंकि एनएसए का दर्जा राज्यमंत्री से बढ़ाकर कैबिनेट मंत्री का कर दिया गया है।

गरिमा

वार्ता

image