खेलPosted at: Sep 6 2024 8:49PM दीपेश भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में सातवें स्थान पर रहे
पेरिस 06 सितंबर (वार्ता) भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी दीपेश कुमार शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के एफ54 फाइनल मुकाबले में सातवें स्थान पर रहे।
दीपेश ने आज खेले गए भाला फेंक स्पर्धा के एफ54 फाइनल मुकाबले में 26.11 मीटर का थ्रो फेंका और सातवें स्थान पर रहे। इस तरह पैरालंपिक खेलों में दीपेश का अभियान समाप्त हो गया।
जांगिड़
वार्ता