Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:22 Hrs(IST)
image
खेल


वेस्टर्न स्टोर्म के लिए खेलेंगी दीप्ति शर्मा

वेस्टर्न स्टोर्म के लिए खेलेंगी दीप्ति शर्मा

नयी दिल्ली, 28 जून (वार्ता) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट सुपर लीग में वेस्टर्न स्टोर्म टीम के लिए खेलती नजर आएंगी।

दीप्ति से पहले भारतीय टीम की स्मृति मंधाना भी पिछले वर्ष इसी टीम के लिए खेली थीं। यह टूर्नामेंट छह अगस्त से लेकर एक सितंबर तक इंग्लैंड में खेला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक दीप्ति इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 28 जुलाई को इंग्लैंड रवाना होंगी।

दीप्ति ने कहा, “मैं केआईए सुपर लीग में खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं। सभी खिलाड़ी इसमें खेला चाहते हैं और यहां खेलने मेरे लिए एक अच्छा अवसर है। मैंने स्मृति से वेस्टर्न स्टोर्म के बारे में काफी अच्छी बातें सुनी हैं और मैं टीम का हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं।”

21 वर्षीय दीप्ति ने 2014 में अपना अंतर्राष्ट्रीय पर्दापण किया था। वह इस वक्त वनडे रैंकिंग में नंबर दो ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अबतक 30 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं और 28 विकेट झटके हैं।

वेस्टर्न स्टोर्म के कोच ट्रेवर ग्रिफिन ने कहा, “दीप्ति एक बेहतरीन और अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके टीम में शामिल होने से टीम में परिवर्तन आएगा। वह भले ही सिर्फ 21 वर्ष की हैं लेकिन उनमें काफी अनुभव है और खेल की अच्छी समझ है। वह फिलहाल आईसीसी रैंकिग में नंबर दो अॉलराउंडर हैं।”

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image