सीहोर, 07 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज मोटरसाइकिल और बस के बीच सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार रेहटी थाना क्षेत्र के पंडाडो निवासी कमल, बाबू और राकेश अपनी बाइक से सलकनपुर रोड पीलीकरार में नर्सरी के सामने निकल रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। आमने-सामने की भिड़त में कमल और बाबू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश का पैर पूरी तरह से मुड़ गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया है। बताया गया कि बाइक सवार तीनों लोग मजदूरी करने के लिए होशंगाबाद जा रहे थे, तभी सामने से इंदौर की ओर जा रही बस आ रही थी। अचानक बस ने अचानक से अपना संतुलन खो दिया और बस सीधी बाइक सवारों से टकरा गई।
सं नाग
वार्ता