Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:50 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


फिल्म ‘दगाबाज’ का डायरेक्टर निकला दगाबाज, होटल में फंसे आठ कलाकार

फिल्म ‘दगाबाज’ का डायरेक्टर निकला दगाबाज, होटल में फंसे आठ कलाकार

देवरिया, 21 दिसम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म “दगाबाज” के निर्माता और निर्देशक अपने कलाकारों को बिन बताये होटल में छोडकर फरार हो गया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में भोजपुरी फिल्म ‘दगाबाज’ की शूटिंग के लिये करीब बारह दिन पहले फिल्म के निर्माता अतुल पाण्डे और निर्देशक प्रदीप शर्मा आठ कलाकारों के साथ यहां शूटिंग करने यहां आये थे। कलाकारों ने यहां कयी स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की। सभी कलाकार शहर के गीतांजलि होटल में रूके हैं। फिल्म निर्माता और निर्देशक पांच दिन पहले कलाकारों को होटल में छोड़कर बगैर बताये चले गये जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड रहा है। कलाकारों का कहना है कि नोटबंदी के कारण उनके पास पैसा नहीं जिससे वह अपने घर जा सकें। नेपाल निवासी और फिल्म कलाकार प्रदीप ने आज यहां बताया कि देवरिया में हम लोग करीब बारह दिन से फिल्म “दगाबाज” की शूटिंग के लिये आये हैं। फिल्म निर्माता पांच दिन बिना कुछ बताये हम लोगों को होटल में छोड़कर चले गये हैं। पैसे के अभाव में हम लोग होटल में फंसे हुये हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि हम लोग होटल में बन्धक तो नहीं है, लेकिन पैसे के अभाव में हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


                फिल्म कलाकार मुम्बई निवासी दिनेश ने बताया कि नोटबंदी का दंश हमें झेलना पड रहा है। होटल से तो खाना मिल जा रहा है। लेकिन पैसे के अभाव में हम लोग लाचार हो गये हैं। हम लोगों के रहने, खाने और मानदेय देने की जिम्मेदारी हमारे फिल्म निर्माता की है लेकिन उनके बिना बताये चले जाने से वे लोग पैसों के अभाव में परेशानी महसूस कर रहे हैं। दूसरी तरफ गीतांजली होटल के प्रबंधक गोपाल वर्मा का कहना है कि होटल में रूके कलाकारों पर होटल का 80 हजार रूपये से अधिक की उधारी बाकाया है। हम मानवता के नाते उनको रहने और खाना खिला रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माता से फोन पर बात हुई थी। उन्होंने आज बकाये का 35 हजार रूपया भिजवाया है। उनका कहना है कि वह जल्द ही देवरिया लौटेंगे। वह कब तक लौटेंगे यह नहीं बताया। होटल प्रबंधक ने बताया कि अगर होटल का बकाया नहीं मिला तो मजबूरन उन्हें फिल्म निर्माता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिये बाध्य होना पडेगा।

image